Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: पुलिस हिरासत में मुस्लिम युवक की मौत, अधिकारियों ने मृतक पर भागने का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में मुस्लिम युवक की मौत को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहें हैं, हालांकि पुलिस इस घटना को लेकर अलग ही कहानी बता रही हैं।

शाहजहाँपुर जिले के कटरा इलाके में कथित तौर पर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहें 25 वर्षीय मुस्लिम युवक शहबाज़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मृतक को पुलिस ने प्रोफेसर आलोक गुप्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने और डकैती के दौरान उनके परिवार के सदस्यों पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया था।

शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के मुताबिक़, संदिग्ध को मेडिकल परीक्षण के बाद अदालत ले जाया जा रहा था, जब गाड़ी बतलैया गाँव के पास पहुंची तो आवारा जानवरों द्वारा सड़क अवरुद्ध करने के कारण देरी हो गईं।

इसी बीच शहबाज़ ने कथित तौर पर एक पुलिस उप-निरीक्षक की सर्विस पिस्तौल छीन ली और भागने की कोशिश करने लगा. जैसे ही वह वाहन से बाहर कूद कर अधिकारियों पर हथियार से फायरिंग करते हुए भागने लगा तो जवाबी गोलीबारी में शहबाज़ घायल हो गया और उसने दम तोड़ दिया।

आपको बता दें कि, पुलिस की कहानी सुनकर लोग इसको फिल्मी सीन बता रहें हैं तथा गंभीर सवाल खड़े करते हुए इस एनकाउंटर की न्यायिक जांच की भी मांग कर रहें हैं।

Related posts

Leave a Comment