Journo Mirror
India

NCP नेता नवाब मलिक ने लाइव डिबेट में संबित पात्रा को जमकर लताड़ा, बोले- औकात में रहो संबित पात्रा, बदतमीजी में हम तुम्हारे बाप हैं

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मुद्दे को लेकर न्यूज़ 24 चैनल पर “राष्ट्र की बात” नामक एक डिबेट चल रही थीं. जिसमें एनसीपी नेता नवाब मलिक ने संबित पात्रा को उसकी औकात याद दिलाई।

लाइव डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं एनसीपी नेता नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार बताया था।

जिसका जवाब देते हुए नवाब मलिक ने कहा कि “औकात में रहो संबित पात्रा, बदतमीजी में हम तुम्हारे बाप हैं”।

कांग्रेस नेता नीरज भाटिया ने लाइव डिबेट की विडियो शेयर की हैं जिसमे नवाब मलिक संबित पात्रा को लताड़ मार रहें हैं।

सोशल मीडिया पर यह विडियो जमकर वॉयरल हो रहा है, जिसमें लोग नवाब मलिक की जमकर तारीफ कर रहें हैं तथा संबित पात्रा का मज़ाक बना रहें हैं।

Related posts

Leave a Comment