शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मुद्दे को लेकर न्यूज़ 24 चैनल पर “राष्ट्र की बात” नामक एक डिबेट चल रही थीं. जिसमें एनसीपी नेता नवाब मलिक ने संबित पात्रा को उसकी औकात याद दिलाई।
लाइव डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं एनसीपी नेता नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार बताया था।
जिसका जवाब देते हुए नवाब मलिक ने कहा कि “औकात में रहो संबित पात्रा, बदतमीजी में हम तुम्हारे बाप हैं”।
कांग्रेस नेता नीरज भाटिया ने लाइव डिबेट की विडियो शेयर की हैं जिसमे नवाब मलिक संबित पात्रा को लताड़ मार रहें हैं।
This "Bawaseer Ka Dr" jibe never gets old.. #GutterPatra pic.twitter.com/QeYHQ0hlWU
— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) October 14, 2021
सोशल मीडिया पर यह विडियो जमकर वॉयरल हो रहा है, जिसमें लोग नवाब मलिक की जमकर तारीफ कर रहें हैं तथा संबित पात्रा का मज़ाक बना रहें हैं।