Journo Mirror
भारत राजनीति

भाजपा का B टीम कहने पर भड़के AIMIM प्रवक्ता बोले,”मोदी को प्रधानमंत्री बनने की दुआ करने वालों को हमें B टीम कहने का कोई हक नहीं”

जबसे AIMIM ने उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तबसे उत्तर प्रदेश की सियासत में एक नया भूचाल आ गया है। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में जबसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने दखल दिया है तबसे सियासी हलचल और तेज़ हो गयी है। उधर ओवैसी ने भी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज़ कर दी है।

उत्तर प्रदेश में AIMIM ने ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा के नाम से गठबंधन का ऐलान किया है। अपने एक दिन के उत्तर प्रदेश दौरे में असदुद्दीन ओवैसी ने ओमप्रकाश राजभर के साथ मुलाकात कर भागीदारी संकल्प मोर्चा के संगठित मामलों को लेकर बैठक की। बैठक दोनों नेताओं ने ये तय किया है कि वे 15 जुलाई को मुरादाबाद के एक चुनावी सभा कर अपनी चुनावी अभियान का आगाज़ करेंगे।

लखनऊ के एक होटल में दोनों नेताओं की मुलाक़ात लगभग 40 मिनट तक चली। मुलाकात के बाद दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

ओवैसी ने पत्रकारों से कहा कि यूपी में अब मुसलमान-यादव की गठजोड़ नहीं चलेगी। यहां सिर्फ विकास की बात होगी। उन्होंने कहा कि कोविड से अपने परिजनों को गंवाने लोग सरकार को सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब लोगों की जान बचाने के लिए राजनीति की जाएगी। कोरोना से अनाथ हुए बच्चों और विधवा हुई महिलाओं की समस्याओं की चर्चा होगी।

ओवैसी के उत्तर प्रदेश आगमन से विपक्ष की तमाम पार्टियों में खलबलाहट मची हुई है। खासकर समाजवादी पार्टी ने ओवैसी पर हमला तेज़ कर दिया है। समाजवादी पार्टी की ओर से ओवैसी की पार्टी को भाजपा की B टीम कहा जा रहा है।

इसी कड़ी में आज एक टेलीविजन बहस के दौरान जब समाजवादी नेता कमाल अख्तर ने AIMIM को भाजपा की B टीम कहा तो इसपर AIMIM प्रवक्ता सयैद आसिम वकार भड़क गए और उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता कमाल अख्तर को करारा जवाब दिया।

आसिम वकार ने कहा कि “कमाल अख्तर जी हमारे भाई हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 2019 में जब यादव और मुसलमान सब मिलकर केंद्र से मोदी को हटाने की कोशिश कर रहे थे। समाजवादी पार्टी के सारे यादव और मुस्लिम जी जान से लगे हुए थे कि मोदी को केंद्र से हटाया जाए लेकिन अफसोस की बात है कि पूरी पार्टी भाजपा को हराने में लगी हुई थी और पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव जी संसद में ये दुआ कर रहे थे कि मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बने।”

साथ ही उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “कितना भोलापन है मुसलमानों का कि इस एक तरफ प्रदेश के तमाम मुसलमान ज़मीन पर लड़ रहा है भाजपा को हराने के लिए और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कह रहे हैं कि मेरी प्रार्थना है, मेरी दुआ है कि मोदी फिर से दुबारा प्रधानमंत्री बने।”

Related posts

Leave a Comment