Journo Mirror
भारत

काशी-मथुरा की बारी का इंतजार करने वाले भाजपा नेता को मायावती ने मथुरा से दिया टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव विचारों की लड़ाई कम और सत्ता हथियाने की लड़ाई ज्यादा लग रही हैं. जिसके कारण तथाकथित सेक्युलर दल ऐसे नेताओं को टिकट दे रहें हैं जो खुलेआम नफ़रत फैलाते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में रहकर ज़हर उगलने वाले तमाम नेताओं को बहुजन समाज पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी (SP) खुलकर टिकट दे रहीं हैं।

इसी कड़ी में मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने बीजेपी छोड़कर आए एस के शर्मा को मथुरा की मांट विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया हैं।

एस के शर्मा वहीं व्यक्ति हैं जिन्होंने भाजपा में रहकर मथुरा और काशी की बारी का इंतजार किया था।

एस के शर्मा ने कहा था कि “गरज रहे हनुमान गगन में मथुरा की तैयारी हैं, कार्य हो गया अवधपुरी का अब काशी की बारी हैं।”

इसका अर्थ साफ हैं कि इनकी मंशा मथुरा की शाही ईदगाह को लेकर ठीक नहीं थी।

पत्रकार अंशुल सिंह ने एस के शर्मा का फोटो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “विधायक जी ने पार्टी के साथ फोटो में जैकेट का रंग फोटोशॉप से बदल दिया. लगता है व्यस्त रहे होंगे प्रचार में।”

Related posts

Leave a Comment