Journo Mirror
भारत

नूंह: राजकुमार ने की 10 वर्षीय कासिफ की हत्या, पहले बच्चे को शराब पिलाई, फिर सिगरेट, मुंह से खून आने पर की हत्या

हरियाणा के मेवात से हेट क्राइम की घटना सामने आई हैं जहां आरोपी ने एक मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी, जिसके बाद से इलाक़े में दहशत का माहौल हैं।

घटना नूंह शहर के वार्ड 1 स्थित हामिद कॉलोनी की हैं जहां 10 वर्षीय कासिफ की राजकुमार नामक युवक ने बेरहमी से हत्या कर दी।

कासिफ 6 मई की शाम को करीब 7:30 बजे घर से बाहर खेलने के लिए गया था लेकिन काफ़ी देर बीत जाने के बाद भी वह वापस घर नहीं आया. परिवार के सदस्यों पूरी रात बच्चें को तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार नाम के युवक ने बच्चें का अपहरण कर लिया था, जिसके बाद वह बाजार जाकर शराब और सिगरेट लेकर आया और कमरे पर पहुंचकर पहले खुद शराब पी, इसके बाद बच्चे को भी शराब और सिगरेट पिलाई।

इसी बीच बच्चे की तबियत खराब हो गई तथा उसके मुंह से खून की उल्टी होने लगी और बच्चा घर जाने की जिद करने लगा, बच्चे की हालत देखकर आरोपी घबरा गया और उसने कपड़े से गला घोंट कर उसको मार दिया।

पुलिस ने फिलहाल बरेली के रहने वाले आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं।

Related posts