भारत में मॉब लिंचिंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन अलग अलग राज्यों से मुस्लिमों को खिलाफ हिंसा की खबरें आ रहीं है।
ताज़ा मामला गुजरात के चिखोदरा से सामने आया है, जहां क्रिकेट टूर्नामेंट देखने गए 23 वर्षीय सलमान वोहरा की हिंदुत्ववादियों के समूह ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक़, पोलसन कंपाउंड निवासी सलमान की दो महीने पहले ही शादी हुई थी और उनकी पत्नी भी एक महीने की गर्भवती है।
विवाद की वजह मुस्लिम खिलाड़ियों द्वारा टूर्नामेंट में किया जा रहा अच्छा प्रदर्शन था क्योंकि हिंदुत्ववादी समूहों से जुड़े कुछ स्थानीय लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा था।
द क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, जब मुस्लिम खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, तो भीड़ का एक हिस्सा बार बार ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहा था।
विवाद तब ज्यादा बढ़ गया जब मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग आए और सलमान से झगड़ा करने लगे. उन्होंने सलमान को अपनी बाइक स्टैंड से हटाने के लिए कहा। हमलावर लगातार कहते रहे हम जो कह रहे हैं, वही करो।
इसके बाद उन्होंने सलमान को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और भीड़ में शामिल लोग हमलावरों का उत्साहवर्धन करने लगें।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सलमान को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया, द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में दो अन्य मुस्लिम व्यक्ति भी घायल हुए है, जिनमें से एक को लगभग 17 टांके लगे, जबकि दूसरे को लगभग 7 टांके आए है।
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज़ करके सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत ने इन सभी आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर भेज दिया है।