Journo Mirror
भारत

BJP मंत्री ने कहा, मुसलमान मथुरा की मस्जिद को हिंदुओं के हवाले कर दे

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे बीजेपी नेता भड़काऊ बयान दे रहें हैं. तथा प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहें हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मुसलमानों से मथुरा की मस्जिद को हिंदुओं के हवाले करने के लिए कहा हैं।

आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा, अदालत ने अयोध्या मुद्दे का समाधान कर दिया हैं. लेकिन काशी और मथुरा में ‘सफेद ढांचे’ (यानी मस्जिद) हिंदुओं को आहत करते हैं. इसलिए मुसलमानों को खुद आगे आकर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में स्थित सफेद भवन (मस्जिद) को हिंदुओं के हवाले कर देना चाहिए।

उन्होंने अदालत का हवाला देते हुए कहा कि “वह समय भी आएगा जब मथुरा में हर हिंदू को चुभने वाला सफेद ढांचा (मस्जिद) अदालत की मदद से हटा दी जाएगी।”

बीजेपी के मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ल ने वसीम रिज़वी का जिक्र करते हुए कहा कि “देश में सभी मुसलमान धर्मांतरित हैं. अगर वे अपना इतिहास देखेंगे तो पाएंगे कि 200 साल पहले वे हिंदू धर्म से इस्लाम में धर्मांतरित हुए थे. हम चाहते हैं कि उन सभी की ‘घर वापसी’ हो।”

आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि “अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है।”

Related posts

Leave a Comment