Journo Mirror
भारत

भाजपा सरकार की भेदभावपूर्ण और विभाजनकारी नीतियों के कारण अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा में वृद्धि हुई है: ह्यूमन राइट्स वॉच

अंतर्राष्ट्रीय संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने बीते गुरुवार को अपनी वर्ल्ड रिपोर्ट 2024 ज़ारी की हैं, जिसमें भारत की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता ज़ाहिर की हैं।

रिर्पोट में कहा गया है कि हिंदू राष्ट्रवादी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने राजनीति से प्रेरित आपराधिक आरोपों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, विपक्षी राजनेताओं और सरकार के अन्य आलोचकों को गिरफ्तार किया है।

ह्यूमन राइट्स वॉच की एशिया उपनिदेशक मीनाक्षी गांगुली के मुताबिक़, भाजपा सरकार की भेदभावपूर्ण और विभाजनकारी नीतियों के कारण भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा में वृद्धि हुई है।

रिर्पोट में हरियाणा के नूंह में एक हिंदू जुलूस के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा और हिंसा के बाद प्रशासन द्वारा सैकड़ों मुस्लिम संपत्तियों को अवैध रूप से ध्वस्त करने एवं मुस्लिम लड़कों को हिरासत लेने का भी ज़िक्र किया गया हैं।

विध्वंस के कारण पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से यह भी पूछा था क्या वह “जातीय सफाया” कर रही है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्र अभिव्यक्ति, शांतिपूर्ण सभा और अन्य अधिकारों को प्रतिबंधित करना जारी रखा है तथा वहां पर सुरक्षा बलों द्वारा गैर-न्यायिक हत्याओं की खबरें पूरे साल जारी रहती हैं।

Related posts

Leave a Comment