अवैध धर्मांतरण के मामले में फसाए गए मशहूर इस्लामी विद्वान मौलाना उमर गौतम को एक मामले में ज़मानत मिल गई हैं।
मौलाना उमर गौतम पर आरोप था कि वह हिंदू बच्चों को इस्लाम में परिवर्तित करते हैं जिसकी शिकायत नूरुल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल के एक शिक्षक ने कराई थी।
शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता समेत उत्तर प्रदेश धर्मांतरण विरोधी कानून की धारा 3 व 5 के तहत मामला दर्ज किया था. तथा मौलाना उमर गौतम को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था।
मौलाना उमर गौतम का केस जमीयत उलेमा-ए-हिंद की लीगल सेल लड़ रहीं हैं. जिसकी जानकारी देते हुए जमीयत ने कहा, डा० उमर गौतम की तब्दीली मज़हब मामले में फतेहपुर की अदालत से ज़मानत मंज़ूर. तथा जमियत लीगल टीम को मिली बड़ी कामयाबी।
डा० उमर गौतम की तब्दीली मज़हब मामले में फतेहपुर की अदालत से ज़मानत मंज़ूर।#जमियत लीगल टीम की कामयाबी pic.twitter.com/8SFgpldbo6
— Jamiat Ulama-i-Hind (@JamiatUlama_in) February 11, 2022
मौलाना उमर गौतम का केस लड़ रहीं वकील एडवोकेट जिया जिलानी ने अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि “मौजूदा हालात में यह सफलता बेहद जरूरी है, हम उम्मीद करते हैं कि हमारी कानूनी टीम अन्य संबंधित मामलों में भी सफल होगी।”