Journo Mirror
भारत

कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई की एक अदालत ने जारी किया वारंट, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी।

मुंबई की एक अदालत ने आज कंगना रनौत के खिलाफ वारंट जारी किया है। अदालत ने ये कार्यवाही बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के मुक़दमे की सुनवाई के दौरान की है।

दरअसल रिपब्लिक TV के एक कार्यक्रम के दौरान कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। अर्णब गोस्वामी के साथ इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने जावेद अख्तर को बॉलीवुड के सुसाइड गैंग का हिस्सा कहा था।

कंगना रनौत के खिलाफ जावेद अख्तर ने जुहू पुलिस स्टेशन में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्यवाही करते हुए मामला जुहू के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट R R खान के समक्ष प्रस्तुत किया था।

मामला सुनने के बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट R R खान ने कंगना रनौत को अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष पेश होने का आदेश जारी किया था। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद नहीं होने के कारण जज ने एक जमानती वारंट जारी किया है।

अब देखना ये है कि क्या अगली सुनवाई को कंगना रनौत कोर्ट में मौजूद रहेंगी? अगर वह मौजूद नहीं हुई तो क्या उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो सकता है?

Related posts

Leave a Comment