Journo Mirror
India

UP में जंगलराज जारी: बेटी से छेड़खानी की शिकायत करने पर दबंगों ने किसान को गोलियों से भून डाला

उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में बेटी से छेड़खानी की शिकायत करना एक किसान पिता को भारी पड़ गया।
दबंगों ने किसान की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दबंग मृतक के बेटी को रोज़ छेड़ता था। तंग आकर किसान ने उन दबंगों की शिकायत थाने में कर दी। थाने में शिकायत की बात सुनकर दबंग बौखला गए और खेत में काम कर रहे किसान पर 10-12 राउंड फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया।

गोलियों की आवाज़ सुन ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अमरीश को अस्पताल ले जाने की कोशिश भी की। लेकिन रास्ते में ही घायल अमरीश ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिजनों की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।

Related posts

Leave a Comment