भाजपा शासित कर्नाटक से शुरु हुआ हिजाब को लेकर विवाद का असर अब कांग्रेस शासित राजस्थान में भी देखने को मिल रहा हैं।
राजस्थान के जयपुर स्थित कस्तूरी देवी कॉलेज चाकसू में जब मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंची तो कॉलेज प्रशासन ने उन्हे क्लास में जानें से रोक दिया।
छात्राओं ने कहा, हम कई सालों से हिजाब पहनकर कॉलेज में आती हैं पहले कभी हमे नही रोका लेकिन आज अचानक से क्या हो गया?
स्वतंत्र पत्रकार अशरफ़ हुसैन ने घटना की विडीयो शेयर करते हुए लिखा कि “राजस्थान जयपुर के चाकसू में शुक्रवार को जब मुस्लिम छात्राएं कस्तूरी देवी कॉलेज में हिजाब और बुर्का पहनकर पहुंची तो कॉलेज प्रशासन ने उन्हें क्लास में जाने से रोक दिया. छात्राओं का कहना है कि वो सालों से हिज़ाब में आती रही हैं. वहीं अब कॉलेज प्रशासन यूनिफॉर्म में आने की बात करता दिखा।”
राजस्थान जयपुर के चाकसू में शुक्रवार को जब मुस्लिम छात्राएं कस्तूरी देवी कॉलेज में हिजाब और बुर्का पहनकर पहुंची तो कॉलेज प्रशासन ने उन्हें क्लास में जाने से रोक दिया। छात्राओं का कहना है कि वो सालों से हिज़ाब में आती रही हैं। वहीं कॉलेज प्रशासन यूनिफॉर्म में आने की बात करता दिखा। pic.twitter.com/LMiO19WZ15
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) February 11, 2022
छात्राओं के परिजनों का कहना है कि उनकी बच्चियां यूनिफॉर्म के साथ साथ हिज़ाब में कॉलेज आई हैं, और वो इसी तरह से पहले भी कॉलेज आती रही हैं।