हिंदुस्तान के अलग अलग राज्यों में पुलिस हिरासत में मौत मुस्लिम युवकों की मौत के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहें हैं, ताज़ा मामला झारखंड का हैं।
हजारीबाग जिले के बरही में बीते मंगलवार को पुलिस हिरासत में मोहम्मद अशफ़ाक नामक एक मुस्लिम युवक की मौत हो गयी, जिसके बाद नाराज़ परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि, मुस्लिम युवक को पुलिस ने सोमवार को एक घर में चोरी के करने के आरोप में हिरासत में लिया था. लेकिन मंगलवार को उसकी मौत हो गईं।
आरोप हैं कि पुलिस वालों ने युवक को पूरी रात थाने में पीटा था जिसके बाद पुलिस उसको गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में छोड़कर चली गईं. जहां ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गईं।
सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन के मुताबिक़, झारखण्ड के हज़ारीबाग में बरही थाने कि पुलिस हिरासत में एक मुस्लिम युवक कि मौत का मामला सामने आया है, मृतक का नाम मोहम्मद अशफ़ाक़ खान है, अशफ़ाक़ के परिजनों का कहना है कि पुलिस अशफ़ाक़ को किसी घर में हुई चोरी के आरोप में ले गई थी, रात भर थाने में उसकी बुरी तरह पिटाई कि गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई, अशफ़ाक़ घर में अकेला कमाने वाला युवक था, माँ का रो रोकर बुरा हाल है, परिजन इंसाफ कि मांग कर रहे और आरोपी पर कार्रवाई चाहते हैं।