Journo Mirror
भारत

कम मेरिट वाले सवर्णों को इंटरव्यू में ज्यादा नम्बर देकर जबर्दस्ती IAS/IPS बनाया जा रहा है:- परिसंघ

ऑल इंडिया परिसंघ (AIP) ने ट्विट करके एक जानकारी दी है कि कम अंक लाने वाले सवर्ण यानी उच्च वर्ग के लोगों को यूपीएससी के इंटरव्यू में ज्यादा अंक देकर आईएएस एवं आईपीएस बनाया जा रहा है।

परिसंघ द्वारा ट्वीटर पर किए गये ट्विट के अनुसार “कम मेरिट सवर्णों को इंटरव्यू में ज्यादा नम्बर देकर जबर्दस्ती IAS/IPS बनाया जा रहा है।”

परिसंघ का आरोप है कि यूपीएससी में उच्च वर्ग के लोगों की ज्यादा भर्ती के लिए इंटरव्यू में उनको अन्य वर्ग यानी निम्न वर्ग के लोगों से ज्यादा नंबर दिए जा रहे है ताकि सिस्टम में सवर्णो को ज्यादा से ज्यादा भर्ती किया जा सके।

इससे पहले भी गरीब सवर्णो को यूपीएससी में ओबीसी वर्ग के मुकाबले कम अंक लाने पर भी पास किया गया है। गरीब ओबीसी वर्ग की कटआफॅ भी ओबीसी के अलावा एससी-एसटी से भी कम गयी थी।

ऑल इंडिया परिसंघ पूर्व आईआरएस एवं पूर्व लोकसभा सांसद डाक्टर उदित राज द्वारा स्थापित एक संगठन है जो हमेशा पिछड़े वर्ग के हक की लड़ाई लड़ता है तथा एससी-एसटी, ओबीसी के हक के लिए आवाज़ बुलंद करता है।

Related posts

Leave a Comment