अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) किशनगंज सेंटर के फंड बहाली की मांग को लेकर कांग्रेसी सांसद डॉक्टर मौहम्मद जावेद ने संसद में आवाज़ बुलंद की हैं।
किशनगंज से कांग्रेस पार्टी के सांसद डॉक्टर मौहम्मद जावेद ने गाँधी जी की प्रतिमा के सामने “Releas fund save AMU center” के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया।
डॉक्टर जावेद ने इस मुद्दे को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाक़ात की तथा एएमयू किशनगंज के फंड की 130 करोड़ रूपये की राशि जो यूपीए सरकार के समय मंजूर हुई थी, उसको जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की।
आपको बता दें कि, एएमयू किशनगंज की मंजूरी यूपीए सरकार के वक्त हुई थी लेकिन आज मोदी सरकार के 7 साल होने को है, लेकिन एएमयू किशनगंज के फंड की अभी तक बहाली नही हुई है. जिसको लेकर डॉक्टर जावेद दिल्ली से लेकर बिहार तक कई बार विरोध प्रदर्शन भी कर चुके है।
डॉक्टर जावेद का कहना हैं कि, एएमयू की शाखा किशनगंज में इसलिए बनाई ताकि किशनगंज के बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें लेकीन मौजूदा सरकार फंड बहाल नहीं करके किशनगंज के बच्चों को साथ भेदभाव कर रहीं हैं।