जमशेदपुर के शास्त्रीनगर इलाक़े में धार्मिक झंडे में कथित तौर पर मांस का टुकड़ा मिलने को लेकर हुए विवाद के बाद से इलाक़े में लगातार तनाव बना हुआ हैं।
इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लगभग 50 लोगों को हिरासत लिया हैं तथा बढ़ते तनाव को रोकने के लिए इलाक़े में धारा 144 लागू कर दी हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद हिंदुत्ववादियों ने घटनास्थल का नाम बदलकर एक धार्मिक नाम देने के लिए बैठक का आयोजन किया था।
बैठक से संबंधित सामग्री सोशल मीडिया स्टेटस एवं ग्रुप के ज़रिए वायरल की गई, जिसमें 9 अप्रैल को शाम छह बजे शास्त्रीनगर के 2 नंबर ब्लॉक पर लोगों को एकत्रित होने के लिए कहा गया था।
आरोप हैं कि, इस मीटिंग के बाद उपद्रवियों ने एक मस्जिद के पास जाकर नारेबाजी की जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने हो गए तथा पथराव शुरू हो गया, फिर आगजनी और तोड़फोड़ गई, जिसके बाद लगातार माहौल बिगड़ता चला गया।
झारखंड पुलिस ने इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह को गिरफ़्तार किया है. आरोप हैं कि, अभय सिंह ने ही इस पूरे मामले की साज़िश रची तथा लोगों को भड़काने का काम किया था।
एसपी सिटी विजय शंकर बीबीसी को बताया कि, हालिया रामनवमी में भी अभय सिंह ने ही माहौल ख़राब करने की कोशिश की थी. इस घटना को अंजाम देने के लिए कई व्हाट्सएप ग्रुपों का इस्तेमाल किया गया।