Journo Mirror
भारत

RSS के मुखपत्र ‘पांचजन्य’ ने मुसलमानों से संबंधित फेक न्यूज़ शेयर की, मुरादाबाद पुलिस ने किया खुलासा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के मुखपत्र पांचजन्य ने सोशल मीडिया पर मुसलमानों से संबंधित फेक न्यूज़ शेयर की, जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इसका खुलासा किया।

पांचजन्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट के ज़रिए एक न्यूज़ शेयर करते हुए लिखा कि, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के के साथ भागकर शादी की जिसके बाद उस लड़के ने अपने दोस्तों से लड़की का रेप कराया।

पांचजन्य का दावा था कि, पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ़ एफआईआर भी दर्ज़ की हैं, हालांकि इस पूरी ख़बर को मुरादाबाद पुलिस ने फर्जी साबित कर दिया।

मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक़, पांचजन्य द्वारा किये गये ट्वीट के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि जनपद मुरादाबाद में इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है. बिना जानकारी के अनावश्यक ट्वीट न करें, भ्रामकता फैलाने पर आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

https://twitter.com/moradabadpolice/status/1644742920296349698?t=_rzX0f6kqTbza5dw8lTGNg&s=19

हालांकि पुलिस द्वारा इस ख़बर का खंडन करने के बाद पांचजन्य ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से इस ख़बर को डिलीट कर दिया हैं. लेकिन उससे पहले 55 हज़ार से ज्यादा लोग इस ख़बर को देख चुके थे।

Related posts

Leave a Comment