दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेता भी आजकल ज़ालिम नेताओं में शुमार होने लगे है, ताज़ा मामला जंगपुरा का बताया जा रहा है, जहां आप पार्षद के पति पर कूड़ा उठाने वाले बच्चें की पिटाई करने का आरोप लगा है।
इस घटना से जुड़ी एक ऑडियो भी काफ़ी वायरल हो रहीं है जिसमें आम आदमी पार्टी की पार्षद सारिका के पति समर का घिनौना चेहरा दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक़, एक गरीब मुस्लिम बच्चा अब्दुल मलिक जो जंगपुरा ए मोहल्ले में कूड़ा उठाता है (जहां सारिका चौधरी रहती है) वह पिछले डेढ़ साल से सारिका-समर से कूड़ा उठाने के पैसे मांग रहा है, उसे हर बार डांट कर या गाली देकर भगा दिया जाता है।
अभी कुछ दिनों पहले भी उसके साथ यही घटना घटी थी, लेकिन हाल ही में पीड़ित बच्चें के साथ जो हुआ वह मानवता को शर्मशार कर देने वाला था, कुछ दिन पहले पीड़ित जब मोहल्ले में अपना काम कर रहा था तब उस बच्चे को समर ने एक MCD सफाई कर्मचारी को भेजकर अपने घर बुलवाया और उसको भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बेरहमी से पीटा, इस दौरान बच्चा रोता हुआ दया की भीख मांगता रहा।
आपको बता दें कि यह घटना 1 अप्रैल 2024 की है, क्षेत्र में यह बात प्रचलित है की चुनाव जीतने के बाद समर और सारिका अपने आप को दरियागंज वार्ड का मालिक समझने लगे हैं और इन्हें लगता है की इस क्षेत्र में कुछ भी काम करने के लिए इनसे परमिशन लेनी चाहिए।
इस घटना के बाद मोहल्ले में रहने वाली एक महिला के सहयोग से पुलिस बुलाई गई लेकिन आरोप है कि पुलिस ने भी उनकी नहीं सुनी, मामला रफा दफा कर दिया गया।
बच्चा अभी भी डर के साए में है और न्याय की गुहार लगा रहा है, उस बच्चे को समर ने मोहल्ले में दुबारा न दिखने की भी धमकी दी है, बच्चा कूड़ा उठा कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
लोगों का कहना है कि, अगर उससे उसका काम छीन लिया गया तो हम सब पाप के भागी होंगे, यह मुद्दा राजनीतिक नहीं बल्कि मानवीय है, मानवता के लिए हमे उस बच्चे के साथ खड़ा रहना चाहिए. चाहे इसके लिए आंदोलन ही क्यों न करना पड़े, शायद हमारे प्रयासों से दिल्ली पुलिस के कान खुलें और गरीब को न्याय मिले।