कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है प्रतिदिन लाखों की संख्या में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे है अस्पतालों में जगह कम पड़ चुकी है।
हज़ारो की संख्या में लोग प्रतिदिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गवां रहे है जिसके कारण शमशान घाट और कब्रिस्तान में शवों के लिए जगह नही है। 8 घंटे की वेटिंग मिल रही है अंतिम संस्कार करने के लिए।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ-साथ लोगों ने मदद का हाथ भी बढ़ाना शुरू कर दिया। कांग्रेस नैशनल कोरडिनेटर एवं प्रवक्ता नूरी खान ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए कहाँ है कि अगर किसी को प्लाज्मा चाहिए तो मुझसे संपर्क कर सकता है।
नूरी खान का कहना है कि मेरा ब्लड ग्रूप B+ है सितम्बर में कोविद 19 की जंग लड़ चुकी हूँ किसी को प्लाज़्मा की अति आवश्यकता हो तो मैं प्लाज़्मा देने के लिए तैयार हूँ रोज़े से रहूँगी लेकिन किसी की जान बचाना भी मेरे लिए इबादत से कम नही होगा मेरा मज़हब इंसानियत है सम्पर्क करे।
मेरा ब्लड ग्रूप B+ है सितम्बर में कोविद 19 की जंग लड़ चुकी हूँ किसी को प्लाज़्मा की अति आवश्यकता हो तो मैं प्लाज़्मा देने के लिए तैयार हूँ रोज़े से रहूँगी लेकिन किसी की जान बचाना भी मेरे लिए इबादत से कम नही होगा मेरा मज़हब इंसानियत है… सम्पर्क करे 7869117777#COVIDEmergency pic.twitter.com/1TLzzQ9Yte
— Noori Khan (@NooriKhanINC) April 15, 2021
हमारी सरकार द्वारा हाथ खड़े कर देने के बाद आज नूरी खान जैसे लोग ही देशवासियों के दुख मे उनके साथ खड़े है।