Journo Mirror
भारत

पंजाब: नाबालिग मुस्लिम छात्र को स्कूल के प्रिंसिपल ‘भगवान श्री’ ने बेरहमी से पीटा, परिजनों ने कहा- मुसलमान होने की वजह से सज़ा दी

पंजाब के लुधियाना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आईं हैं जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने नाबालिग मुस्लिम छात्र को बेरहमी से पीटा हैं, इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं जिसमें प्रिंसिपल की बर्बरता को देखा जा सकता हैं।

मुस्लिम कालोनी स्थित एक निजी स्कूल में LKG क्लास के मुस्लिम छात्र मुर्तजा के साथ प्रिंसिपल द्वारा की गई बर्बरता के ख़िलाफ़ पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन ने भी संज्ञान ले लिया है. कमीशन ने लुधियाना के पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर मामले की जांच करने का आदेश देते हुए 30 नवंबर तक रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

दैनिक भास्कर की रिर्पोट के अनुसार, पीड़ित छात्र ने अपने सहपाठी को पेंसिल मार दी थी. जिसके बाद बच्चे पर 2 दिन तक स्टाफ ने जुल्म ढ़हाया. स्कूल के प्रिंसिपल ने दो छात्रों से मुस्लिम बच्चें हाथ और पांव पकड़वाए और फिर उसके पैरों पर डंडे बरसाए गए. इस दौरान बच्चा रहम के लिए चिल्लाता रहा।

परिजनों के मुताबिक़, बच्चा जब घर आया तो उसके पांव के तलवे लाल थे, वह चल भी नहीं पा रहा था. उसकी जांघों और पीठ पर डंडों के निशान थे. मुस्लिम होने की वजह से हमारे बच्चें को निशाना बनाया गया था।

इस मामले पर ACP जतिंद्र चोपड़ा का कहना हैं कि, बच्चे से मारपीट की वीडियो देखने के बाद हमने तुरंत एक्शन लिया और प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

Leave a Comment