आपदा की इस घड़ी में बहुत से लोग ऐसे हैं जो दवाई और इलाज की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर ट्वीट और पोस्ट के माध्यम से मदद की गुहार लगाते हैं। बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं जो दूसरों की मदद कर पाते हैं। जो मदद करते हैं वो किसी फरिश्ता से कम नहीं होता है।
युथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवासन फरिश्ता बन लोगों की मदद कर रहे हैं। श्रीनिवासन ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि अगर किसी को दिल्ली के सरकारी कोविड अस्पताल में बेड चाहिए तो वो उससे संपर्क कर सकता है। वह मदद का पूरा प्रयास करेंगे।
अगर मैं कुछ प्रयास कर सकूं तो खुशी होगी, कृपया उस युवा का नंबर DM में साझा करें 🙏#SOSIYC https://t.co/fxeut0kZYV
— Srinivas BV (@srinivasiyc) April 16, 2021
श्रीनिवासन अपने ट्विटर पर खूब एक्टिव हैं। रोज़ हज़ारों लोग उनको टैग करते हुए मदद मांगते हैं और वे सबका जवाब देते हैं। वे न सिर्फ जवाब देते हैं बल्कि तुरंत मदद भी पहुंचाते हैं। उनकी टीम कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों में लोगों की मदद कर रही है।
रोज़ हज़ारों लोग रेमेडीसिविर इंजेक्शन और हॉस्पिटल में बेड के लिए उनसे ट्विटर के माध्यम से संपर्क करते हैं। किसी को अपनी माता के लिए बेड चाहिए, किसी को अपने पिता के लिए दवाई और किसी को अपने लिए इंजेक्शन। श्रीनिवासन तुरंत उनको मदद पहुंचा देते हैं।
पुनीत भाई,
पता नही कामयाब हो पाऊंगा या नही, लेकिन प्रयास कर रहा हूँ । #SOSIYC https://t.co/ZfyvpRLGue
— Srinivas BV (@srinivasiyc) April 15, 2021
उन्होंने पिछले साल लॉकडाउन में भी प्रवासी मजदूरों की खूब मदद की थी। शहरों से अपने घरों की तरफ जा रहे मजदूरों को उन्होंने खाना पानी और कपड़े भी मुहैया कराए थे। बहुत सारे ज़रूरत मंदों का रहने की भी व्यवस्था करायी थी।
उनके इस कार्य की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है। लोग उनकी तुलना एक्टर सोनू सूद से करने लगे हैं। आज की तारीख में सोनू सूद जरूरतमंदों के मसीहा हैं। उसी प्रकार श्रीनिवासन भी मसीहा बन ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि श्रीनिवासन युथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और कर्नाटक के रहने वाले हैं।