Journo Mirror
भारत

केरल में हिंदुत्ववादियो ने मुस्लिम रेस्टोरेंट और होटल के बॉयकाट करने की मुहिम चलाई, गैर-मुस्लिम होटल की लिस्ट सार्वजनिक करके वहा खाना खाने की सलाह दी

भारत का सबसे शांत राज्य कहे जाने वाले केरल में भी अब नफ़रत की आग में जलने लगा हैं. वहा भी मुस्लिम विरोधी नफ़रत जग जाहिर हो गईं हैं।

केरल में हिंदुत्ववादियों ने मुस्लिमों के रेस्टोरेंट और होटल का बॉयकाट करने की मुहिम छेड़ दी हैं. जिसके तहत गैर-मुस्लिम रेस्टोरेंट और होटल की लिस्ट सार्वजनिक करके लोगों से वहा पर ही खाना खाने की अपील की जा रहीं हैं।

सोशल मीडिया पर गैर-मुस्लिम रेस्टोरेंट और होटल की लिस्ट सार्वजनिक करके यह भी लिखा जा रहा हैं कि “यहां थूक मुक्त खाना मिलता हैं”।

इस नफ़रत के पीछे आरएसएस से जुड़े हिंदुत्ववादी संगठनों का हाथ बताया जा रहा हैं. इस मुहिम के कारण मुस्लिमों होटल मालिकों को काफ़ी बेइज्जती झेलनी पड़ रहीं हैं. क्योंकी जो भी आता हैं वहीं पूछता हैं कि खाने में थूक तो नहीं हैं?

नफ़रत फैला रहें लोगों का कहना हैं कि मुस्लिम खाने में थूक कर भोजन परोसते हैं, क्योंकि ऐसा करने से भोजन हलाल हो जाता हैं।

बॉयकाट कर रहें हिंदुत्ववादी फर्जी विडियो सोशल मिडिया पर शेयर करके लोगों को मुस्लिमों के विरूद्ध भड़का रहे हैं. तथा थूक वाली बिरयानी और थूक वाला कोरमा बोलकर मुस्लिम होटलों को बदनाम कर रहें हैं।

Related posts

Leave a Comment