राजस्थान के बारां में मामूली विवाद को लेकर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी। हिंसा के कारण इलाके में दहशत का माहौल है प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है तथा इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।
मामला बारां जिले के छबड़ा का है जहां पर कमल सिंह नाम का युवक फल खरीद रहा था वहां मौजूद आबिद से मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया तथा इसी मामूली झगड़े ने सांप्रदायिक रंग ले लिया।
कहासुनी का मामला इतना बड़ गया कि जमकर चाकूबाजी होने लगी तथा दोनो तरफ से जमकर पथराव एवं आगजनी होने लगीं।
विवाद लगातार बढ़ता गया दोनों पक्षों की तरफ से धरनावाद चौराहे पर भी जमकर पथराव हुआ तथा दुकानों में तोड़-फोड़ एवं लूट-पाट की गयी। तथा आग बुझाने आई दमकल गाड़ी पर भी लोगों ने जमकर पथराव किया।
हिंसा के बाद लगातार घरों में तोड़-फोड़ तथा लूट-पाट हुई पुलिस ने फिलहाल शांती स्थापित करने के लिए धारा 144 लगा दी है तथा उपद्रवियों को काबू करने के लिए आँसू गैस का प्रयोग किया।
हिंसा में दोनों समुदायों के लोग मौजूद थे लेकिन पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए सिर्फ आबिद, समीर तथा फरीद को गिरफ्तार कर लिया।