पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ता ही जा रहा है। इसी के मद्देनजर केजरीवाल ने 6 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। इससे दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों में अफरा तफरी का माहौल है।
दिल्ली में ऑक्सिजन की कमी पड़ गयी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में ऑक्सिजन की कमी पड़ सकती है जिसके कारण माहौल खराब हो सकता है।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से ऑक्सिजन की मांग की।
उसके बाद से ही भाजपा के सभी नेता केजरीवाल पर हमलावर हैं। पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर भी केजरीवाल पर हमला बोल रहे हैं। आज सुबह ही गंभीर ने ट्वीट कर फिर एक बार केजरीवाल पर निशाना साधा और उनसे इस्तीफे की मांग की। साथ ही उन्होंने लिखा कि आपके पास कोई दशा और दिशा नहीं है। दिल्ली के लोग मर रहे हैं। अगर आपको ज़रा भी शर्म है तो इस्तीफ़ा दे दीजिए।
No vision, no direction. Delhi is dying. If you have any SHAME, then RESIGN @ArvindKejriwal
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 21, 2021
सुबह सुबह उनके द्वारा किये गए इस ट्वीट पर कई लोगों ने खूब मज़े लिए हैं। बोलता हिंदुस्तान के पत्रकार पुनीत कुमार सिंह ने लिखा है “आज तो 2-2 मैच में कमेंट्री करनी है तो इसीलिए सुबह सुबह ही ट्वीट कर हल्के हो लिए, लानत है भाई!
आज तो 2-2 मैच में कमेंट्री करनी है तो सुबह-सुबह ही ट्वीट कर हल्के हो लिए, लानत है भाई https://t.co/cVN3oq2MgF
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) April 21, 2021
आपको बता दें कि गौतम गंभीर आज कल आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं। आज 2 मैच खेला जाना है। पहला मैच साढ़े तीन बजे से पंजाब और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच साढ़े सात बजे से चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा।