Journo Mirror
भारत

मुम्बई के शाहनवाज शेख बने ऑक्सीजन मैन, ज़रूरतमंदो तक मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे है

कोरोना वायरस महामारी में बेसहारा लोगों की मदद के लिए इंसानी रूप में फरिश्ते जन्म ले रहे है कोई लोगों तक मुफ्त में खाना पहुंचा रहा है तो कोई मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवा रहे है।

मुम्बई में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण लगातार कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है। ऐसे में सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में न तो ऑक्सीजन सिलेंडर है और न ही हास्पीटल में बेड उपलब्ध है।

अस्पतालों के बाहर लोगों को दम तोड़ता देख मुम्बई के शाहनवाज शेख फरिश्ता बनकर लोगों की मदद कर रहे है। शाहनवाज ज़रूरतमंदो तक मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे है।

शाहनवाज शेख मुम्बई के मलाड में रहते है यह अपना वार रूम बनाकर लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे है जिसके कारण लोग इन्हे ऑक्सीजन मैन के नाम से पुकारने लगे है।

शाहनवाज ने पिछले साल ऑक्सीजन की कमी के कारण अपने दोस्त की बीवी के दम तोड़ने के बाद यह काम शुरू किया था शाहनवाज ने तभी से यह फैसला किया कि जितना हो सकेंगा उतने लोगों की ऑक्सीजन सिलेंडर देकर जान बचाएंगे।

शाहनवाज का कहना है कि काफ़ी लोग मेरे साथ जुड़ रहे है लेकिन प्रशासन की तरफ से हमें कोई मदद नही मिल रही है वह लोगों तक जो भी मदद पहुंचा रहे है उसका इंतज़ाम खुद से कर रहे है।

Related posts

Leave a Comment