देश में नफ़रत को बढ़ाने वाली कश्मीर फाइल्स फिल्म में आंकड़ों को लेकर भी गलत जानकारी पेश की गई हैं।
फिल्म के डॉयरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक जो आंकड़े दिए गए हैं उनके हिसाब से 1989 के बाद से 4 हज़ार कश्मीरी पंडितों की हत्या की गई हैं।
जबकि गृह मंत्रालय के मुताबिक़ 219 कश्मीरी पंडितों की हत्या की गई हैं. विवेक अग्निहोत्री के आंकड़े आरएसएस एवं कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति द्वारा ज़ारी आंकड़ों से भी बहुत ज्यादा हैं।
आरएसएस पब्लिकेशन 1991 के मुताबिक 600 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई हैं जबकि कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति के मुताबिक़ 650 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं एक RTI के अनुसार 1990 में आतंकवाद शुरू होने के बाद से 89 कश्मीरी हिंदू पंडित और 1,635 अन्य धर्म के लोग आतंकवादी हमलों में मारे गए हैं।
कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति का कहना हैं कि, हर कश्मीरी मुसलमान आतंकवादी नहीं है हर कश्मीरी पंडित सांप्रदायिक नहीं है हम दोनों अपने दर्द का सम्मान करते हैं, प्यार करते हैं और साझा करते हैं जो हर कश्मीरी पिछले 32 वर्षों से झेल रहा है।
Every kashmiri Muslim is not terrorist every Kashmiri pandit is not communal we both respect, love and share our pain which every kashmiri has gone through last 32 years
— KPSS (@KPSSamiti) March 16, 2022
प्रशांत भूषण ने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा विवेक अग्निहोत्री और गृह मंत्रालय के आंकड़े।
Vivek Agnihotri Vs Home Ministry pic.twitter.com/zkOGPfQuzm
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) March 19, 2022