Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, बोले- BJP कांग्रेस के अलावा किसी से भी गठबंधन कर सकते हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन की राजनीति शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम बीजेपी और कांग्रेस के अलावा किसी भी पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं।

हाल ही असदुद्दीन ओवैसी ने संकल्प भागीदारी मोर्चा बनाया था जिससे ओम प्रकाश राजभर अलग हो गए हैं. तथा समाजवादी पार्टी के साथ चले गए हैं. इसलिए अब असदुद्दीन ओवैसी भी नए विकल्प तलाश कर रहें हैं।

सोशल एक्टिविस्ट शाहनवाज अंसारी के अनुसार “असदउद्दीन ओवैसी ने साफ़ कह दिया है कि BJP-कांग्रेस के अलावा वो किसी भी पार्टी से गठबंधन करने को तैयार हैं. लेकिन मुसलमानों का वोट लेने वाली पार्टियों को मुस्लिम क़यादत क़बूल नहीं है. चुनाव बाद यही कहेंगे ओवैसी ने हमें हरवा दिया।

शाहनवाज अंसारी के अनुसार “मुसलामानों की वोट लेने वाली राजनितिक पार्टियां मुस्लिमों की वोट तो लेना चाहती हैं लेकिन उनके नेता से गठबंधन नहीं करना चाहती।”

Related posts

Leave a Comment