भारतीय जनता पार्टी की राजनीति हमेशा से ही मुस्लिम विरोधी रहीं हैं जिसके कारण अक्सर इनके नेता मुस्लिम विरोधी बयान भी देते रहते हैं।
बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करते हुए कहा है कि “मुस्लिम महिलाएं एक बच्चा पेट में, एक गोद में और चार बच्चे पीछे लाइन में लेकर चलतीं हैं।”
रूपा गांगुली ने कहा कि मुसलमान बहुत शादियां करते हैं और कम उम्र में ही अपने बच्चों की शादी कर देते हैं. फिर उसके बाद हर साल बच्चे पैदा करते हैं।
मुसलमानों पर BJP सांसद रुपा गांगुली का विवादित बयान बोलीं
'एक बच्चा पेट में, एक गोद में, पीछे पूरी लाइन रहती है'@kumarrgaurrav pic.twitter.com/gYzATXcBrf
— News24 (@news24tvchannel) November 1, 2021
बीजेपी सांसद के इस बयान के बाद से ट्वीटर पर उनकी जमकर खिंचाई हो रहीं हैं।
फैयाज़ नामक ट्वीटर यूजर ने एक विडियो शेयर की जिसमें एक हिंदू महिला बोल रहीं हैं कि उसके 18 बच्चे हैं।
फैयाज लिखते हैं कि “मैडम को ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. फिर इनकी मुस्लिम विरोधी मानसिकता खत्म हो जाएगी. बस एक एजेंडा बना दिया गया है की मुस्लिम लोग ज्यादा बच्चा पैदा करते है. और हा मैडम अगर आपको मुस्लिम विरोधी मानसिक बीमारी है तो उसका कोई इलाज नहीं है।”
मैडम को ये वीडियो जरूर देखना चाहिए। फिर इनकी मुस्लिम विरोधी मानसिकता खत्म हो जाएगी। बस एक एजेंडा बना दिया गया है की मुस्लिम लोग ज्यादा बच्चा पैदा करते है।
और हा मैडम अगर आपको मुस्लिम विरोधी मानसिक बीमारी है तो उसका कोई इलाज नहीं है। pic.twitter.com/xjawy9P2Gc— faiyaz (@Faiyazsfk) November 1, 2021