उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम युवक को संदीप नामक व्यक्ति ने आतंकी और चोर बोलकर बेरहमी से पीटा, जिसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ कराई है।
घटना लोनी के तहसील पार्क इलाक़े की हैं, पीड़ित युवक शौकीन तहसील पार्क के सामने से जा रहा था इसी बीच दो वकीलों ने पीड़ित को रोका और आतंकवादी-चोर बोलकर पुकारा।
शौकीन द्वारा जवाब नहीं देने पर वह लोग इसको मारने दौड़े तो पीड़ित किसी तरह जान बचाकर भागा, कुछ देर बाद आरोपियों ने 50 मीटर बाद फिर से पीड़ित को रोका और पीटना शुरू कर दिया।
इसी बीच पास खड़ा एक हिंदू युवक जैसे ही शौकीन को बचाने आया तो आरोपियों ने उसको भी पीटना शुरू कर दिया।
इस घटना को लेकर पीड़ित शौकीन और अर्चना त्यागी (मुस्लिम युवक को बचाने आए युवक की पत्नी) ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की मांग की हैं।