मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी में गोडसे समर्थक बाबूलाल चौरसिया के शामिल होने पर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है इस मामले पर कांग्रेस पार्टी दो धड़ो में बटती हुई नज़र आ रही है.
पिछले साल हिंदू महासभा के कार्यालय पर आयोजित गाँधी विरोधी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें महात्मा गाँधी के हत्यारे गोडसे की मूर्ति की स्थापना की गयी थी तथा बाबूलाल चौरसिया इस कार्यक्रम का हिस्सा थे.
बाबूलाल चौरिसया ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है बाबूलाल इससे पहले भी कांग्रेस में रह चुके है बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर कहा कि ‘मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं मैं अपने पहले परिवार में फिर से शामिल हो गया हूं.
बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस पार्टी में शामिल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने विरोध करते हुए एक ट्वीट में कहा ‘बापू हम शार्मिदा हैं अरुण यादव ने कहा कि पार्टी कहां जा रही है? पार्टी को मजबूत करने के नाम पर गोडसे के अनुयायी को शामिल करने की जरूरत क्यों है?
वही कमलनाथ ने बाबूलाल का बचाव करते हुए कहा कि अगर नरेंद्र मोदी भी हमारी पार्टी में शामिल होना चाहे तो हो सकते है अगर कोई सुधार करना चाहता है तो ये अच्छी बात है.
आपको बता दे कि बाबूलाल चौरसिया ग्वालियर से नगर निगम पार्षद है तथा हिंदू महासभा के सदस्य है और लगातार गोडसे के समर्थन में आवाज़ बुलंद करते रहे है.