Journo Mirror
India

कांग्रेस नेता मोहम्मद वसीम ने प्रधानमंत्री मोदी को याद दिलाया इतिहास, बोले- जिस ICRISAT का चना मोदी जी खा रहे थे वह इंदिरा गांधी ने बनवाया था

कांग्रेस से 70 साल का हिसाब मांगने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से सत्ता में आए हैं तब से कांग्रेस द्वारा बनाई गई संपत्ति को बेच रहें हैं या फिर उनका उद्घाटन कर रहें हैं।

हैदराबाद पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने पाटनचेरु में इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) परिसर का दौरा किया तथा ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर दो अनुसंधान केंद्रों का उद्घाटन भी किया हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सहित दुनिया के बड़े हिस्से में कृषि क्षेत्र की मदद करने में आईसीआरआईएसएटी के योगदान के लिए उसकी की सराहना की तथा भविष्य के बारे में चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आईसीआरआईएसएटी की तारीफ़ करने पर कांग्रेस नेता मोहम्मद वसीम ने उनको इतिहास याद दिलाया।

मोहम्मद वसीम ने कहा कि “सोचा याद दिला दूं की जिस ICRISAT फार्म का चना मोदी जी खा रहे थे वह ICRISAT फार्म पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने 1975 में बनवाया था।”

Related posts

Leave a Comment