Journo Mirror
भारत

हरियाणा: पलवल में राहुल खान की उसके दोस्त कलुआ और आकाश ने बेरहमी से हत्या की, विडियो में आरोपी बोले- हम हिंदू हैं, तू मुल्ला हैं

हरियाणा के पलवल में मुस्लिम युवक राहुल ख़ान की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया हैं. जिसके बाद से इलाक़े में दहशत का माहौल हैं।

मामला पलवल के रसूलपुर गांव हैं. जहां पर हिंदू दोस्तों ने अपने मुस्लिम दोस्त की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

रसूलपुर निवासी राहुल ख़ान 13 दिसंबर को अपने दोस्त कलुआ, आकाश और विशाल के साथ घर से निकला था. जिसके बाद से वह लापता था।

अगले दिन 14 दिसंबर को राहुल ख़ान के परिवारवालों को कलुआ का फोन आया कि राहुल ख़ान का एक्सीडेंट हो गया हैं।

जिसके बाद राहुल ख़ान को उसके परिवार वाले अस्पताल ले गए जहां उसको 5-6 घंटे बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कलुआ की बात पर विश्वास करते हुए राहुल खान के परिवारवालों ने निकटतम पुलिस स्टेशन में सड़क दुर्घटना में मारे जाने की एफआईआर दर्ज़ करा दी।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल होती हैं जिसमें साफ देखा जा सकता हैं कि राहुल खान खून से लथपथ हैं। और उसे बेरहमी से पीटा गया हैं।

पत्रकार मीर फैसल ने घटना की वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि
“अकरम ने मकतूब को बताया कि वीडियो में हमलावरों बोल रहे हैं ‘हम हुंदु हैं हिंदू, तू मुल्ला है मुल्ला’. अकरम ने मकतूब से कहा, “उसका शरीर खराब स्थिति में था, ऐसा लगता है कि उसे कुल्हाड़ी और रॉड से पीटा गया था।”

मीर फैसल का कहना हैं कि “हरियाणा के पलवल के रसूलपुर गांव के मुस्लिम निवासी राहुल खान की उसके दोस्तों कलुआ, आकाश और अन्य लोगों ने हत्या कर दी थी. वे ‘हम हुंडू हैं हिंदू, तू मुल्ला है मुल्ला’ के नारे लगा रहे थे,” खान पर हमला करते हुए।

Related posts

Leave a Comment