Journo Mirror
भारत

AIMIM ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, कलीमुल हफीज़ बोले- मजलिस सिर्फ़ मुसलमानों की पार्टी नहीं है बल्कि हर मजलूम के दिल की आवाज़ है

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने त्रिलोकपुरी एवं जनता कालोनी बाबरपुर में ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया।

इस मौके पर एआईएमआईएम दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मजलिस सिर्फ़ मुसलमानों की पार्टी नहीं है बल्कि हर मजलूम के दिल की आवाज़ है. इसके नाम से ये ग़लतफ़हमी नहीं होनी चाहिए कि ये सिर्फ़ सिर्फ़ मुसलमानों की सियासी पार्टी है. जिस तरह और सियासी पार्टियों में मुसलमान हैं उसी तरह मजलिस में भी दूसरे मज़हब के लोग हैं।

उन्होंने कहा कि मजलिस के बारे में बहुत सी ग़लतफ़हमियाँ पैदा की जाती हैं, कभी कहा जाता है कि ये मुसलमानों की जमात है, कभी कहा जाता है कि ये BJP की B टीम है। जबकि ये दोनों बातें ही ग़लत हैं, मजलिस में हर मज़हब के लोग हैं।

महाराष्ट्र और तेलंगाना में कई काउंसलर ग़ैर मुस्लिम हैं। दिल्ली में भी हमारे साथ सब लोग हैं, राजकुमार ढिल्लोर जी बाल्मीकि समाज से हैं, राजीव रियाज़ साहब का ताल्लुक़ जाटव समाज है, जी एस बिंद्रा जी सिख समाज से हैं। इसी तरह मजलिस जहाँ है वहाँ BJP को नुक़सान पहुँचा है।

तेलंगाना में आज तक मजलिस ने BJP को क़ामयाब नहीं होने दिया। औरंगाबाद में 30 साल से शिवसेना की लोकसभा सीट ख़त्म करके मजलिस ने जीत हासिल की। दिल्ली में BJP की B टीम आम आदमी पार्टी है अब ये उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी BJP को फ़ायदा पहुँचाने जा रही है।

कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि मजलिस को अपना घर समझिए, ये हर ज़ुल्म और ज़ालिम के ख़िलाफ़ है। प्रोग्राम से राजीव रियाज़, राजकुमार ढिल्लोर और अनवर इक़बाल नक़ली और डी एस बिंद्रा के अलावा मुक़ामी ज़िम्मेदारान ने भी ख़िताब किया।

जनता कालोनी बाबरपुर असेंबली में कलीमुल हफ़ीज़ को पगड़ी पहनाकर इज़्ज़त अफ़ज़ाई की गई। इस मौक़े पर मजलिस के प्रदेश व ज़िले के ज़िम्मेदारों को ख़ास तौर पर जनरल सेक्रेटरी शाह आलम सिद्धिकी, ज़िलाध्यक्ष फ़ीरोज़ मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष सरताज सैफी, वार्ड अध्यक्ष रियाज़ुददीन मेवाती वग़ैरह मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment