मध्य प्रदेश में लगातार माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रहीं है ताज़ा मामला मालवा का है जहां ख़राब चिकन परोसने का आरोप लगाकर हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम परिवार पर हमला कर दिया, इसी दौरान दोनों तरफ से जमकर हाथापाई हुई और गोपाल नामक युवक को चाकू लग गया. जिसके बाद प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए मुस्लिम परिवार के घर पर बुल्डोजर चला दिया।
आपको बता दें कि, मालवा जिले के ग्राम गंगापुर में बीते शनिवार की रात को चिकन की दुकान पर खराब चिकन देने की बात को लेकर दो लोगो में विवाद हो गया, जिसके बाद विवाद इतना बड़ा की एक समुदाय के व्यक्ति को गंभीर चोट लग गई।
पुलिस ने घायल गोपाल की तहरीर पर दुकानदार समीर मुल्तानी, सत्तार खा तथा शबाना बी के खिलाफ FIR दर्ज करके उनको गिरफ़्तार कर लिया।
घटना के बाद गांव में स्थिति तनाव पूर्ण हो गई थी, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी समीर की दुकान को भी आग के हवाले कर दिया, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
जिसके बाद रविवार सुबह से फिर मामला गरमाने लगा, गांव वालों की भीड़ जमा होने लगी और आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद प्रशासन द्वारा आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई।
इस मामले को लेकर मुस्लिम परिवार ने भी पुलिस को अपनी शिकायत देते हुए कहा कि, दिनांक 10/08/2024 लगभग शाम 07:00 बजे गाव के गोपालसिंह पिता प्रभुसिंह सौंधिया, दानुसिंह पिता उदय सिंह, सन्जु पिता मोहन ढोली, मेहरबान पिता देवाजी, कालु पिता देवाजी निवासी गंगापुर एकमत होकर मेरे पिता की दुकान पर आये और मुर्गा मांगने लगे, तो मेरे पिता ने कहा कि मुर्गा फीज में कटा हुआ रखा है वो मैं तुम्हे दे देता हूँ तो इस बात पर माँ-बहिन की गंदी गंदी गालिया देने लगे और कहने लगे कि ताजा मुर्गा काटकर दे।
इस दौरान मेरे पिता ने कहा कि जो रखा हुआ है वह ले जाओं उस बात को लेकर के ये पाँचो व्यक्ति मेरे पिता को मारने लगे तो मेरी माता शबाना बी भाई समीर बीच-बचाव करने लगे तो उनके साथ भी लात घुसो से मार पिटाई शुरू कर दी और माँ बहिन की गंदी गंदी गालिया देने लगे।
आसमीन बी के मुताबिक़, गोपालसिंह पिता प्रभुसिंह ने मेरा हाथ पकड लिया और कहने लगा कि आज इसकी इज्जत लूट लो और प्रार्थीनी के साथ बुरी नियत से गंदी गंदी हरकत करने लगे और कपडे खिचने लगे और मेरे भाई ने बीच-बचाव किया।
तब जाकर ये पाँचो लोग जाते-जाते हमारी दुकान में भी आग लगा गए, जिसमें हमारे दुकान में जनरल स्टोर्स, कपडे का सामान, किराना सामाग्री व आटा चक्की, फ्रिज व 10-15 क्वण्टल अनाज जला दिया और जाते जाते जो गुल्लक में लगभग 15000 रूपयें रखे थे। वह भी निकाल कर ले गये और कह गये कि आज तो तुम्हे जिंदा छोडकर जा रहे हे आईंदा तुम्हारे सारे परिवार को जान से मार देंगे और आज सुबह इन लोगो ने सोयाबीन के खेतो में गायो व भैंसो को छोडकर सारी फसल खिला दी गई जिससे हमारा लगभग 2 लाख का नुकसान हो गया है।