Journo Mirror
भारत

हमारे देश में इंसानियत, हमदर्दी और भारतीयता सब मर चुकी हैं, उज्जैन में अर्धनग्न दुष्कर्म पीड़िता सड़क पर मदद के लिए भटकती रहीं लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की

उज्जैन में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत ने हमारे देश के लोगों के अंदर मौजूद मानवता को भी उजागर कर दिया हैं, पीड़िता मदद के लिए कई घरों की चौखट पर गई लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की लेकिन वीडियो ज़रूर बनाई।

वायरल वीडियो में नाबालिग बलात्कार पीड़िता को उज्जैन के बड़नगर रोड इलाके में भटकते हुए भी देखा जा सकता हैं, वह मदद के लिए दर-दर भटक रही थी, लेकिन लोग मदद करने की जगह उसको भगा रहें थे।

आख़िर में दांडी गुरुकुल आश्रम के राहुल शर्मा की नजर उस बच्ची पर पड़ी. उन्होंने देखा कि, एक लड़की फटे हुए कपड़े से अपने निजी अंगों को ढकने की कोशिश कर रही हैं और दर्द से कराह रहीं हैं, मैने जल्दी से अपना शाल उतार कर उसे दे दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं हैं।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का कहना है कि, भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ हुई बर्बरता आत्मा को झकझोर देने वाली है. अत्याचार के बाद वह ढाई घंटे तक दर-दर मदद के लिए भटकती रही और फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई लेकिन मदद नहीं मिल सकी।

ये है मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा? भाजपा के 20 साल के कुशासन तंत्र में बच्चियां, महिलाएं, आदिवासी, दलित कोई सुरक्षित नहीं है। लाडली बहना के नाम पर चुनावी घोषणाएं करने का क्या फ़ायदा है अगर बच्चियों को सुरक्षा और मदद तक नहीं मिल सकती?

Related posts

Leave a Comment