उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपने आपको चमकाने में लगें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज़ोरदार झटका लगा है।
बेंगलुरु स्थित थिंक-टैंक की रिर्पोट ने उत्तर प्रदेश को सबसे ख़राब शासन वाले बड़े राज्य का दर्जा दिया गया है. इस सूची में उत्तर को अंतिम यानी 18वा स्थान मिला हैं।
रिर्पोट के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश 2019 से लगातार इस सूची में फिसला रहा हैं, 2019 में उत्तर प्रदेश की रैंक सिर्फ ओडिशा से आगे थी लेकिन अब सबसे भी पीछे चला गया हैं।
रिपोर्ट में कहा गया हैं कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से 2019 में जारी आंकड़ों के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश में प्रति 10 लाख आबादी पर दहेज हत्या के मामले में सबसे नीचे आता है, ST के खिलाफ अपराध की दर भी राज्य में 63.6% है, राज्य में शिशु मृत्यु दर भी 64% है. जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश सभी मानकों में सबसे नीचे हैं
थिंक-टैंक की रिर्पोट के अनुसार केरल को एक बार फिर सबसे अच्छा शासन करने के लिए पहला स्थान प्राप्त हुआ हैं. दूसरे स्थान पर तमिलनाडु, तीसरे स्थान पर तेलंगाना, चौथे स्थान पर छत्तीसगढ़ और पाँचवें स्थान पर गुजरात है।