Journo Mirror
भारत

ठंड में ठिठुरता देख एक नौजवान को मुस्लिम बुर्जुग ने दिया शॉल, मोहम्मद वसीम बोले- यही मेरा भारत हैं

हाल ही में सोशल मिडिया पर एक पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई हैं. जिसमें एक मुस्लिम बुर्जुग ठंड में ठिठुरते नौजवान को शॉल से ढक रहें हैं।

इस पोस्ट को जमकर शेयर किया जा रहा हैं सोशल नेटवर्किंग साइट्स ट्वीटर और फेसबुक पर इस पोस्ट ने धमाल मचा रखा हैं।

मामला राजस्थान का हैं जहां पर धीरेंद्र सिंह शेखावत नामक एक नौजवान ट्रेन से जोधपुर जा रहा था. उसने एक पतला सा स्वेटर पहन रखा था. तथा ठंड से ठिठुर रहा था जिसको देखकर पास ही बैठे मुस्लिम बुजुर्ग ने उसको अपने शॉल से ढक दिया।

इस पोस्ट को खुद धीरेंद्र सिंह शेखावत ने फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा कि “एक अंजान मुसलमान की मुझसे नफ़रत. अभी ट्रेन से जोधपुर जा रहा हूं ठंड थोड़ी ज्यादा हैं और मैं सिर्फ एक पतले से स्वेटर में हूं. मेरे बगल की सीट पर एक मुसलमान चाचा बैठे हैं. मुझको ठंड लगती देखकर उन्होंने अपना आधा शॉल मुझे चुपचाप इस तरह से ओढ़ा दिया जैसे की मैं उनका बच्चा या कोई अपना हू. बड़ी बात ये हैं कि हम दोनों ने एक दूसरे की तरफ मुस्कुराने के अलावा कोई बात नहीं की हैं।”

इस पोस्ट को कांग्रेस नेता मोहम्मद वसीम ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि “सोशल मीडिया पर आज की सबसे बेहतरीन पोस्ट. मेरा भारत।”

Related posts

Leave a Comment