Journo Mirror
India

झारखंड: जमशेदपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, कब्रिस्तान के पास अवैध तरीके से मूर्ति रखी

हिंदुस्तान में मुस्लिमों की धार्मिक इमारतों से नफ़रत का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं. आए दिन कट्टरपंथी मुस्लिम इबादतगाहों पर कब्ज़ा करने के लिए नज़रे गढ़ाए रहते हैं. तथा मौका मिलते ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।

झारखंड से भी इसी प्रकार का मामला सामने आ रहा हैं जहा पर कुछ कट्टरपंथियों ने कब्रिस्तान पर कब्जा करने के लिए कथित मूर्ति रख दी।

घटना गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की बताई जा रहीं हैं. आरोप हैं कि कुछ हिंदू युवकों ने गणतंत्र दिवस मनाने की आड़ में कब्रिस्तान के पास अवैध तरीके से मूर्ति रख दी।

सोशल एक्टिविस्ट कासिफ अर्सलान के अनुसार “झारखंड के जमशेदपुर में संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, गणतंत्र दिवस मनाने के आड़ में हिन्दू युवकों द्वारा जमशेदपुर, साकची कब्रिस्तान के नज़दीक अवैध तरीके से मूर्ति रख दी गई।”

https://twitter.com/KashifArsalaan/status/1487065192546455554?t=Lf5u8yXT5hUrg3uc8x-DwA&s=19

Related posts

Leave a Comment