Journo Mirror
भारत

पुलिसवालों ने मेरी आंखों पर पट्टी बांधकर पैर में मारी गोली, जेल का स्टाफ मुझे आतंकी कहता था, मेवात हिंसा के आरोपी मुनफेद ख़ान ने लगाएं गंभीर आरोप

मेवात में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से पुलिस की कार्यवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो रहें हैं, आरोप हैं कि पुलिस ने मुस्लिम युवकों को साजिश के तहत फंसाया हैं।

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई 2023 को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद पुलिस ने लगभग 420 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक नल्हड़ के नल्हरेश्वर मंदिर के पास रहकर दूध बेचने वाला मुनफेद खान भी था।

मुनफेद ख़ान को हिंसा के 10 दिन बाद राजस्थान से घर लौटते वक्त गिरफ्तार किया गया था. बेल पर रिहा हुए मुनफेद ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि, पुलिसवालों ने मेरी आंखों पर पट्टी बांधकर पैर में गोली मार दी थीं।

दैनिक भास्कर की रिर्पोट के मुताबिक़ मुनफेद ख़ान का कहना हैं कि, गिरफ्तारी के बाद रातभर मुझे जेल में रखा गया तथा अगले दिन सुबह 5 बजे उठाकर पुलिसवालों ने मेरी आंखों पर पट्टी बांधकर गाड़ी में बिठाया और मुझे अपने साथ पहाड़ी पर ले गए, इस दौरान मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आख़िर हो क्या रहा है?

पहाड़ी पर ले जाकर एक पुलिसवाले ने जबरदस्ती मेरे हाथ में कट्टा (पिस्टल) पकड़वाई और उससे गोली चलवा दी, उसके बाद मुझे जमीन पर औंधे मुंह लिटाया गया और मेरे पैर में गोली मार दी।

वो गोली अब भी पैर में फंसी है, मैं एक महीने तक जेल के हॉस्पिटल और एक महीने जेल में रहा, जेल और हॉस्पिटल का स्टाफ मुझे आतंकी और पाकिस्तानी कहकर पुकारता था।

मुनफेद अब धंधा बंद करके गांव में ही रहता हैं तथा पैर में गोली फंसी होने के अब भी वह लंगड़ाकर चलता है. रोज़गार नही होने की वजह से उनको काफ़ी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा हैं।

Related posts

Leave a Comment