उत्तर प्रदेश में जैसे-जेसे चुनावों की तारीख़ नज़दीक आती जा रहीं हैं वैसे -वैसे खुलेआम नफ़रत फैलाई जा रहीं हैं तथा मुसलमानो को निशाना बनाया जा रहा हैं।
मेरठ के सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा हैं कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश की सभी मस्जिदों को तोड़कर उनकी जगह मंदिर बनवाएगी।
संगीत सोम ने यह विवादित बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिया हैं तथा उनके इस बयान को हिंदू वोटों को अपनी तरफ़ आकृषित करने के नज़रिए से देखा जा रहा हैं।
उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन के कारण लोगों में गुस्सा हैं तथा हिंदू-मुस्लिम एकता को बल मिल रहा हैं जिसके कारण भाजपा बौखला गई हैं तथा अपने नेताओं से इस प्रकार की बयान बाज़ी करवा रहीं हैं।
आपको बता दे कि संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर दंगों को भड़काने में अहम भूमिका अदा की थी तथा उसके द्धारा बुलाई गई महापंचायत से ही भड़काऊ भाषण दिए गए थे जिसके बाद मुजफ्फरनगर में हिंदू-मुस्लिम दंगे हुए थे।
संगीत सोम द्धारा फिर से इस प्रकार के बयान देकर उत्तर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश हैं। ताकि हिंदू वोट एकतरफा भाजपा को पढ़ सकें।