दिल्ली में नगर-निगम चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गईं हैं तथा अपने कार्यकर्त्ताओं का हौंसला बढ़ाने के लिए उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर रहीं हैं।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अली मेंहदी ने मुस्तफाबाद विधानसभा से “कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम” की शुरुआत की हैं जिसके तहत घर-घर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के ज़रिए अली मेंहदी द्धारा पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी की तरफ़ जोड़ा जाएगा ताकि फिर से वह पार्टी को मज़बूत करने के लिए मेहनत कर सकें।
अली मेंहदी का कहना हैं कि “आज “कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम” की शुरुआत मुस्तफ़ाबाद वार्ड से हुई जहाँ कोंग्रेस पार्टी के पुराने सिपाहियों के घर जाकर उनका सम्मान किया गया। हम सब राहुल गांधी के कार्यकर्ता है।
आज “कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम” की शुरुआत मुस्तफ़ाबाद वार्ड से हुई जहाँ कोंग्रेस पार्टी के पुराने सिपाहियों के घर जाकर उनका सम्मान किया गया !
हम सब श्री @RahulGandhi के कार्यकर्ता है !
कार्यकर्ता ज़िन्दाबाद pic.twitter.com/j3GmCXpzkQ— Ali Mehdi🇮🇳 (@alimehdi_inc) September 23, 2021
अली मेंहदी ने “कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम” के अंतर्गत कोंग्रेस पार्टी के सिपाही महाराज सिंह जी का अभिनंदन किया जिन्होंने “दिल्ली दंगों” के वक़्त बृजपुरी में अपनी जान की बाज़ी लगाकर “हिन्दू मुस्लिम” एकता के नारे लगाए और भाई चारे की मिसाल क़ायम की तथा उनके हौसलें को मेरा सलाम किया।
“कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम” के अंतर्गत कोंग्रेस पार्टी के सिपाही महाराज सिंह जी का अभिनंदन किया जिन्होंने “दिल्ली दंगों” के वक़्त बृजपुरी में अपनी जान की बाज़ी लगाकर “हिन्दू मुस्लिम” एकता के नारे लगाए और भाई चारे की मिसाल क़ायम की
ऐसे कार्यकर्ता को मेरा सलाम 🙏✋🏼
.@RahulGandhi pic.twitter.com/szGG44bxxH— Ali Mehdi🇮🇳 (@alimehdi_inc) September 23, 2021