ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ उस्मान ख़्वाजा की पत्नि रेचेल ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया हैं, रेचेल और उस्मान ने 2018 में शादी की थीं।
न्यू साउथ वेल्स के रहने वाले उस्मान ख्वाजा की रेचेल से पहली मुलाकात सिडनी में हुई थी, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगें तथा एक दूसरे से मिलने जुलने लगें।
उस्मान ख्वाजा ने 2016 में रेचेल को प्रपोज किया था. जिसके बाद दोनों की नजदीकियां और बढ़ने लगीं. आपको बता दें कि, रेचेल उस्मान ख्वाजा से 9 साल छोटी हैं. इसके बाद साल 2018 में दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली।
जिसके बाद रेचेल ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया, धर्म परिवर्तन को लेकर उस्मान ख्वाजा का कहना हैं कि रेचेल के ऊपर कोई दबाव नहीं डाला गया है, यह उनकी ही मर्जी हैं।
उस्मान की दो बेटियां हैं जिनका दोनों मिलकर खूब ख्याल भी रखते हैं, उस्मान ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से ओपनिंग करते हैं तथा अब तक के करियर में 17 शतक जड़ चुके हैं।