Journo Mirror
भारत

दिल्ली:- रोहिंगिया मुसलमानों के घरों में साजिश के तहत लगाई गई आग, सैकड़ो परिवार बेघर

दिल्ली के कालंदी कुंज स्थित कंचन कुंज में रोहिंगिया मुसलमानों की झुग्गी में साज़िश के तौर पर आग लगाई।

आग इतनी भयानक की थी कि सभी झुग्गिया जल कर राख हो गई। घरों में रखा सामान भी नही बचा। जिसके कारण सैकड़ो रोहिंगिया मुस्लिम परिवार बेघर हो गये है तथा भूखमरी का सामना कर रहे है।

रोहिंगिया मुसलमानों की झुग्गियों में आग लगने की खबर सुनकर तुरंत जमीयत उलमा ए हिन्द दिल्ली के अध्यक्ष मौलाना आबिद कासमी कंचन कुंज पहुंचे तथा ज़रूरतमंदो की हर संभव मदद की।

मौलाना आबिद कासमी का कहना है कि रोहिंगिया मुसलमानों की झुग्गियों में आग लगना कोई इत्तेफाक नही है बल्कि यह एक साज़िश का हिस्सा है।

मौलाना आबिद के अनुसार उनके पास तीन महीने से रोहिंगिया मुसलमानों का फोन आ रहा था कि प्रशासन की तरफ से हमें लगातार परेशान किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश प्रशासन आए दिन इन लोगों पर जमीन खाली करने का दबाव बनाता है क्योकि यह जमीन यूपी सरकार की है और वह नही चाहते कि यह लोग यहाँ पर रहें।

आपको बता दें कि रोहिंगिया मुसलमानों को UNO ने शरणार्थी कार्ड दे रखा है जिसके तहत वह यहाँ पर रह रहें है। लेकिन यूपी सरकार की नीयत साफ नही है जिस कारण इन लोगों के खिलाफ साज़िश रची जा रही है। ताकि यह लोग मजबूरी में बेघर हो जाएँ।

Related posts

Leave a Comment