पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिनों एक चुनावी सभा के दौरान खुद को बंगाल की बेटी बताया था इस पर बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पलटवार करते हुए ट्विटर पर एक मीम शेयर किया जिसमे लिखा था की बेटी पराया धन होती हैं इस बार विदा कर देंगे।
बंगाल में चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही वयक्तिगत हमले शुरू हो गए है भाजपा नेता लगातार ममता बनर्जी पर व्यक्तिगत हमले कर रहे है। जिसके बाद से ममता बनर्जी भी आक्रामक मूड मे नज़र आ रही है।
ममता बनर्जी के खिलाफ पराया धन वाला ट्वीट करने के बाद केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो घिरते नजर आ रहे है तृणमूल कांग्रेस के अलावा बहुत सारे लोग इसकी आलोचना एवं विरोध करने लगे। विरोध बढ़ता देख बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट डिलीट कर दिया।
इस ट्वीट के खिलाफ ट्विटर पर ट्रेंड भी देखने को मिला जिसमे हजारों लोगो ने ट्वीट किया।
पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉक्टर शशि पंजा ने बाबुल सुप्रियो पर हमला बोलते हुए कहा की मुझे देश में महिलाओं की स्थिति को लेकर चिंता हो रही है मैं बेहद अचंभित हूं यदि केंद्रीय मंत्री इस तरह के महिला विरोधी बयान देंगे तो इस देश का क्या होगा।