पठान बंधु के बाद जल्द ही भारत के लिए एक साथ क्रिकेट खेलते हुए देखे जा सकते हैं शमी बंधु

आपने बहुत सारे सगे भाइयों को एक साथ देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए देखा होगा। जब भी हम साथ में क्रिकेट खेलने वाले सगे भाइयों का ज़िक्र करते हैं सबसे पहला नाम हमारे ज़हन में इरफान पठान और यूसुफ पठान का आता है। इस लिस्ट में जल्द ही अब एक और नाम जुड़ने की संभावना है।
जल्द ही मुहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ भारत की नीली जर्सी में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं।
मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने जबसे बंगाल T20 लीग में दमदार प्रदर्शन किया है तबसे चयनकर्ताओं की निगाह मोहम्मद कैफ पर है।
बंगाल T20 लीग में टाउन क्लब की ओर से खेलते हुए अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को शानदार जीत दिलाई। मोहम्मद कैफ की टीम 148 रनों का पीछा करते हुए 14वें ओवर तक 7 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर मुश्किल स्तिथि में थी।
इसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद कैफ ने मैच का रुख बदल दिया। कैफ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हए महज़ 24 गेंदों में 58 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दिया। अपनी इस तूफानी पारी में मोहम्मद कैफ ने 4 छक्के और 6 चौके लगाए।
मोहम्मद कैफ के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनका चयन विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए हो गया है।
अपने भाई की इस उपलब्धि पर मोहम्मद शमी ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए बधाई दी है।