राम मंदिर निर्माण में जमीन खरीद घोटाले का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष ने पूरी तरह से केन्द्र सरकार को घेरने का मन बना लिया है।
राम मंदिर निर्माण के लिए 2 करोड़ रूपये की जमीन को 18.5 करोड़ रूपये में खरीदा गया है और यह सौदा महज 5 मिनट के भीतर हुआ है।
इस घोटाले के सबूत भी पब्लिक हो चुके है उसके बावजूद आरोपियों पर कार्रवाही नही हो रही है बल्कि आरोपियों का समर्थन किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग जिनको अंध भक्त कहा जाता है वह आज भी अपनी अंधभक्ति का पूरा सबूत देते हुए घोटालेबाजो का समर्थन कर रहे है तथा उनका बचाव कर रहे है।
भक्तो द्वारा घोटाले करने वालों का बचाव करने पर पत्रकार रोहिनी सिंह ने ट्विट करते हुए कहा कि “नहीं! आप राम मंदिर और मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्शो की नहीं, भ्रष्ट प्रॉपर्टी डीलरों की रक्षा कर रहे हैं जिन्होंने करोड़ों रुपए का गबन किया है। राममोहन और अंसारी ने अधिकारियों के साथ मिलकर राममंदिर कोष पर डाका डाला है, कुछ अन्य अहम खुलासे जल्द होंगे। इतना भी नीचे मत गिरो भक्तों।
नहीं! आप राम मंदिर और मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्शो की नहीं, भ्रष्ट प्रॉपर्टी डीलरों की रक्षा कर रहे हैं जिन्होंने करोड़ों रुपए का गबन किया है।
राममोहन और अंसारी ने अधिकारियों के साथ मिलकर राममंदिर कोष पर डाका डाला है, कुछ अन्य अहम खुलासे जल्द होंगे।
इतना भी नीचे मत गिरो भक्तों।
— Rohini Singh (@rohini_sgh) June 15, 2021
रोहिनी सिंह ने सवाल करते हुए पूछा है कि “भक्त मंडली अब प्रॉपर्टी डीलरों का बचाव क्यों कर रही है?”
Why is the bhakt mandali now defending property dealers?
— Rohini Singh (@rohini_sgh) June 15, 2021