Journo Mirror
India

अल कायदा के आतंकियों का नामो निशान पूरी दुनिया से मिट जाएँ लेकिन हमारी पुलिस जब जरूरत पड़ती है तब प्रस्तुत कर देती है: पूर्व IPS अस्थाना

उत्तर प्रदेश में ATS (एंटी टेररिजम स्क्वॉड) ने हाल ही में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार यह दोनों अल कायदा से जुड़े हुए है।

यूपी की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार लोगों के बारे में पुलिस का कहना है कि यह लोग धमाके करने की योजना बना रहे थे। इन दोनो की गिरफ्तारी पर लगातार सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा सवाल उठाएं जा रहे है।

पूर्व IPS अधिकारी एन.सी. अस्थाना ने इन गिरफ्तारी पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा है कि “अल कायदा,आईएसआईएस, पीएलओ आदि इन सब का भले ही दुनिया से नामो निशाँ मिट जाए या मिट गया हो, हमारी पुलिस के लिए उनके मॉड्यूल इस देश में हर समय अवश्य ही पाए जाते हैं. जब ज़रूरत पड़े, प्रस्तुत कर दो। एक ही घिसापिटा झूठ बोलते ये लोग बोर नहीं होते? कुछ नया सोचो, कोई नई कहानी बताओ.
https://twitter.com/NcAsthana/status/1414207286382235657?s=19

पूर्व IAS अस्थाना ने आगे कहा कि “वैसे इनको कष्ट और शर्मिन्दगी से बचाने के लिए एक सुझाव है. एक जनरल एफ़आईआर का टेम्पलेट बनवा कर हर थाने को जारी कर दिया जाए, जिसमें देशद्रोह, यूएपीए से लेकर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने आदि सब सेक्शन हों. जो चाहें उस धारा पर टिक कर दें. सिर्फ अभियुक्त का नाम/जगह डालना बाकी हो।
https://twitter.com/NcAsthana/status/1414217745009233924?s=19

उत्तर प्रदेश से गिरफ्तारी पर पत्रकार प्रशांत टंडन ने सवाल उठाते हुए कहा कि “खूंखार आतंकवादी, कोई मास्टरमाइंड टाइप जो न जाने कहां कहां से ट्रेनिग लिए हुए है लेकिन जब दिल्ली के ISBT बस अड्डे पर उतरता है तो सबसे पहले उर्दू का अखबार खरीदता है। गूगल मैप और एंड्राइड फोन के ज़माने में वो कागज़ पर एक नक्शा ज़रूर रखता है ताकि पकड़ा जाए तो पुलिस को आसानी हो।

पत्रकार के सवाल पर सहमति जताते हुए पूर्व IPS अस्थाना का कहना है कि “अपना पासपोर्ट भी हमेशा साथ ही रखता है ताकि शिनाख्त हो सके. कुछ काजू बादाम भी ताकि देर तक लड़ने में आसानी हो. कुछ सफ़ेद पाउडर भी जो शायद एक्स्प्लोसिव होता है. हमला भले कहीं करना हो पर एक चाइनीज़ पिस्टल काफी होती है. अक्सर एक चिट भी रखता है जिसमें आईएसआई के निर्देश होते हैं।

https://twitter.com/NcAsthana/status/1414221567517597698?s=19

Related posts

Leave a Comment