Journo Mirror
भारत राजनीति

विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और शरद पवार से मुलाक़ात की

2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुट होते नज़र आ रहे हैं. इसी कड़ी में एआईयूडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने भी विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की हैं।

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास के तहत मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की. इस दौरान एआईयूडीएफ के तीन विधायक भी उनके साथ थे।

इसके अलावा मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से भी मुलाक़ात की।

इस मुलाक़ात के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. मौलाना बदरुद्दीन अजमल और उनके साथियों ने विपक्षी नेताओं को असम के राजनीतिक हालात और 2024 के चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए मजबूत विकल्प की भी जानकारी दी।

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता एवं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से भी मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने मुलाक़ात की, इस दौरान चुनाव के लिए एक्शन प्लान तैयार करने पर जोर दिया गया।

Related posts

Leave a Comment