Journo Mirror
भारत

सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हांके ने असदुद्दीन ओवैसी की तुलना कुत्ते और सुअर से की

असदुद्दीन ओवैसी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कुछ कट्टरपंथी आए दिन उनके बारे में बुरा भला बोलते रहते हैं।

सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हांके अपने चैनल के ज़रिए लगातार बहुसंख्यक समाज यानी हिंदुओं को मुस्लिमों के विरूद्ध भड़काने का काम करता हैं।

इसी कड़ी में सुदर्शन न्यूज़ के मालिक ने असदुद्दीन ओवैसी पर बेहद ही शर्मनाक टिप्पणी करते हुए उनकी तुलना कुत्ते और सुअर से कर दी।

मामला एक इंटरव्यू के दौरान का हैं सुरेश चव्हांके किसान नेता राकेश टिकैत का इंटरव्यू ले रहें थे उसी बीच वहा पर कुत्ता आ जाता हैं जिसको देखकर सुरेश चव्हांके बोलता हैं कि “मेरे सभी इंटरव्यू में ओवैसी आ जाता हैं।”

इसके बाद सुरेश चव्हांके यहां भी नहीं रुका उसने बोला यह कुत्तों की बदनामी है क्योंकी यह ईमानदार होते है यहां पर इसकी जगह सुअर आना चाहिए था।

इसी के साथ उनकी ताल में ताल मिलाते हुए किसान नेता राकेश टिकैत भी बोलते हैं कि हां, कुत्ते तो वफादार होते हैं।

इस पुरे घटनाक्रम की विडियो काउंट्रिंग इस्लामोफोबिया ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।

 

Related posts

Leave a Comment