Journo Mirror
भारत

राजनाथ सिंह का दावा- सावरकर ने गांधी के कहने पर माफ़ी मांगी थीं, अल्का लांबा बोली- BJP ने मान लिया कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफ़ी माँगी थी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सावरकर को लेकर गलत बयानबाज़ी की हैं. जिसके कारण उनकी जमकर खिंचाई हो रहीं हैं।

राजनाथ सिंह ने सावरकर पर लिखीं किताब के विमोचन के मौके पर विवादित बयान देते हुए कहा कि “सावरकर देश का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी हैं. उन्होंने गांधी जी के कहने पर ही अंग्रेजो से माफ़ी मांगी थीं”।

राजनाथ सिंह के अनुसार “जब सावरकर जेल में बंद थे. तो उन्होंने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कहने पर ही अंग्रेजों को दया याचिका लिखी थी. लेकीन आज इतिहास को तोड़ मरोड़ कर सावरकर को बदनाम किया जा रहा हैं।”

राजनाथ सिंह के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने राजनाथ सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि “चलिए आज BJP ने कॉंग्रेस की इस बार पर अपनी मोहर तो लगाई कि “कायर संघी सावरकर” ने अंग्रेजों से माफ़ी माँगी थी”।

अल्का लांबा के अनुसार “आज दिन भर अपनी इतनी किरकिरी कराने बाद क्या राजनाथ सिंह गाँधी जी और कायर संघी सावरकर पर दिए अपने झूठे ब्यान को वापस लेगें? या फिर यूँ ही इतिहास के साथ छेड़छाड़ करते रहेगें?”

अल्का लांबा का कहना हैं कि “सत्ता संधियों के हाथ में है. कायर सावरकर कौन सी बड़ी बात है. यह तो गाँधी के हत्यारे गोडसे को भी भारत रत्न से नवाजने में देरी ना करें।”

Related posts

Leave a Comment