रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सावरकर को लेकर गलत बयानबाज़ी की हैं. जिसके कारण उनकी जमकर खिंचाई हो रहीं हैं।
राजनाथ सिंह ने सावरकर पर लिखीं किताब के विमोचन के मौके पर विवादित बयान देते हुए कहा कि “सावरकर देश का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी हैं. उन्होंने गांधी जी के कहने पर ही अंग्रेजो से माफ़ी मांगी थीं”।
राजनाथ सिंह के अनुसार “जब सावरकर जेल में बंद थे. तो उन्होंने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कहने पर ही अंग्रेजों को दया याचिका लिखी थी. लेकीन आज इतिहास को तोड़ मरोड़ कर सावरकर को बदनाम किया जा रहा हैं।”
राजनाथ सिंह के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने राजनाथ सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि “चलिए आज BJP ने कॉंग्रेस की इस बार पर अपनी मोहर तो लगाई कि “कायर संघी सावरकर” ने अंग्रेजों से माफ़ी माँगी थी”।
चलिए आज BJP ने कॉंग्रेस की इस बार पर अपनी मोहर तो लगाई की "कायर संघी सावरकर" ने अंग्रेजों से माफ़ी माँगी थी.
धन्यवाद @rajnathsingh जी 🙏.@INCIndia @RahulGandhi— Alka Lamba (@LambaAlka) October 13, 2021
अल्का लांबा के अनुसार “आज दिन भर अपनी इतनी किरकिरी कराने बाद क्या राजनाथ सिंह गाँधी जी और कायर संघी सावरकर पर दिए अपने झूठे ब्यान को वापस लेगें? या फिर यूँ ही इतिहास के साथ छेड़छाड़ करते रहेगें?”
आज दिन भर अपनी इतनी किरकिरी कराने बाद क्या @rajnathsingh जी गाँधी जी और कायर संघी सावरकर पर दिए अपने झूठे ब्यान को वापस लेगें???
या फिर यूँ ही इतिहास के साथ छेड़छाड़ करते रहेगें?@RahulGandhi @INCIndia— Alka Lamba (@LambaAlka) October 13, 2021
अल्का लांबा का कहना हैं कि “सत्ता संधियों के हाथ में है. कायर सावरकर कौन सी बड़ी बात है. यह तो गाँधी के हत्यारे गोडसे को भी भारत रत्न से नवाजने में देरी ना करें।”